Billi Billi Aankh Goriye Teaser Out: रोमांटिक अंदाज में दिखे 'भाईजान', पूजा हेगड़े संग जमकर किया डांस
Billi Billi Aankh Goriye Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। फिल्म का यह गाना कल रिलीज होगा। गाने के इस टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है।
Billi Billi Ankh Goriye Teaser out
Billi Billi Aankh Goriye Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' (Billi Billi Aankh Goriye) का टीजर रिलीज हो गया है। हालांकि फिल्म का यह पूरा गाना कल रिलीज होगा। गाने के इस टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। इसके साथ ही सलमान और पूजा एक साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने के टीजर से सलमान खान और पूजा हेगड़े के लुक की भी काफी चर्चा हो रही है। सलमान खान का हैंडसम हंक लुक फैंस की आंखे खुली रह गई हैं। इसके साथ ही पूजा हेगड़े भी लाल साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं। आइए गाने के इस टीजर पर नजर डालते हैं।
धमाकेदार होगा सलमान खान का नया गाना
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' क नया गाना 'बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए' काफी धमाकेदार होने वाला है। गाने के टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। डांस के साथ ही पूजा और सलमान का रोमांटिक अंदाज भी फैंस के बीच खलबली मचा रहा है। टीजर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह गाना सुपरहिट होने वाला है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रिलीज हो चुका है फिल्म का पहला गाना
सलमान खान की इस फिल्म का पहला गाना 'नइयो लगदा' पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का ठीक-ठाक प्यार मिल रहा है। वहीं अगर बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए गाने की बात करें तो इसका ऑडियो तो पहले ही रिलीज हो चुका है। अब बस पूरा गाना रिलीज होना बाकी है।
फिल्म की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप बनी हुई है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Exclusive: आंखों की गुस्ताखियां के सेट से लीक हुआ विक्रांत-शनाया का लुक, देखें तस्वीरें
EXCLUSIVE: मीडिया के सामने क्यों अपना चेहरा छिपाते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान? एक्टर के करीबी ने खोली पोल
टाइम्स म्यूजिक ने किया नंदी सिस्टर्स संग कोलैबोरेशन का ऐलान, सिंगर्स ने जताया आभार
Exclusive: बॉलीवुड के बाद टीवी की दुनिया में तूफान मचाएंगी पद्मिनी कोल्हापुरे, इस शो से रखेंगी कदम
EXCLUSIVE: सैफ अली खान को सिक्योरिटी देने पर रोनित रॉय ने की खुलकर बात, बोले 'अब कोई उन्हें टच...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited