Box Office: KKBKKJ ने 3 दिन में तोड़ा रिकॉर्ड, 100 करोड़ के करीब पहुंची किसी का भाई किसी की जान!

kisi ka bhai kisi ki jaan Box Office Collection Day 3 estimate: फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपने पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान खान की फिल्म के लिए ये अच्छी ओपनिंग नहीं मानी गई थी, लेकिन ईद की छुट्टी पर ऑडियंस उमड़ पड़ी।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Predictions

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Predictions

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

kisi ka bhai kisi ki jaan Weekend Box Office Collection: साल 2023 की मचअवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की तरफ से ये प्रशंसकों के लिए ईद का तोहफा है। अपनी पिछली ईद रिलीज की तुलना में धीमी गति से शुरुआत करने के बाद अब किसी का भाई किसी की जान ने तीसरे दिन बंपर कमाई की है।

फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपने पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान खान की फिल्म के लिए ये अच्छी ओपनिंग नहीं मानी गई थी, लेकिन 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी पर सिनेमाघरों में ‘किसी का भाई किसी की जान’ को देखने के लिए ऑडियंस उमड़ पड़ी और नतीजनत फिल्म के कलेक्शन में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

किसी का भाई किसी की जान ने आखिरकार पहले रविवार को अच्छी कमाई की है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीसरे दिन अब तक की सबसे बेहतर कमाई की है। अब सलमान की फिल्म के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने संडे को 26.25 करोड़ की कमाई की है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल कलेक्शन अब 64.25 करोड़ रुपये हो गया है।

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साथ ही राम चरण की स्पेशल अपीयरेंस है। साथ ही शहनाज गिल ने सुकून नाम का एक किरदार निभाया है। यह सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन से भरी कहानी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited