डिनर टेबल पर Athiya Shetty से नजरें नहीं हटा पा रहे थे KL Rahul, ट्रोल्स बोले 'इसीलिए बॉल नहीं दिखती...'

KL Rahul and Athiya Shetty Viral Photo: के. एल राहुल और आथिया शेट्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में लवबर्ड्स एक- दूसके में खोए हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं के.एल राहुल को ट्रोल।

kl rahul and athiya shetty (credit pic: instagram)

KL Rahul and Athiya Shetty Viral Photo: लवबर्ड आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (K.L Rahul) एक बार फिर सुर्खियों में है। टी-20 वर्ल्ड कप मैच टूर्नामेंट के दौरान राहुल और आथिया की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुई थी। दोनों को साथ में शॉपिंग करते हुए देखा गया था। कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इंडिया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इंडिया इंग्लैंड से टी -20 वर्ल्ड कप का सेमी फिनाले मैच हार गया। देशवासियों की इस बार टीम इंडिया से पूरी उम्मीदें थे। लेकिन ये सपना टूट गया। मैच हारने के बाद ट्रोलर्स पड़ गए के एल राहुल के पीछे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

मैच हारने के बाद आथिया और राहुल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में आथिया और राहुल टीम इंडिया के क्रिकेटर के साथ डिनर टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। डिनर टेबल पर आथिया और राहुल एक- दूसरे के अगल- बगल बैठे दिखाई दिए। कपल डिनर टेबल पर एक- दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। फोटो में विराट कोहली भी दिखाई दे रहे हैं।

आथिया और के एल राहुल की फोटो हुई वायरल

End Of Feed