KWK 8: रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने दी थी करण जौहर को धमकी, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Aditya Chopra Threatened Karan Johar: टॉक शो कॉफी विद करण में डाइरेक्टर और होस्ट करण ने आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की शादी को लेकर एक खुलासा किया है।

Aditya Chopra Threatened Karan Johar

Aditya Chopra Threatened Karan Johar: करण जौहर के रियलिटी शो कॉफी विद करण सीजन 8 में आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर राज खोलते हैं। ऐसे में देखा गया की खुद करण भी अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातें पब्लिक में बोलते हैं। ऐसे में शो के बाद कई सेलेब्स को बुरी तरह ट्रोल किया जाता है। हाल की एपिसोड में करण जौहर ने रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा को लेकर खुलासा किया है, जो काफी चौंका देने वाला है।

संबंधित खबरें

पिछले एपिसोड में कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjie) और काजोल (Kajol) साथ नजर आईं। दोनों ने शो में खूब मजाक मस्ती का सभी का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। शो में करण (Karan Johar) ने बताया कि कैसे आदित्य ने उन्हें फोन किया और रानी के साथ उनकी शादी के बारे में बताया। "मेरी शादी हो रही है, इसमें 18 लोग शामिल हो रहे हैं। अगर इस शादी के बारे में बात बाहर जाएगी तो वह आप ही होंगे। केवल आप ही हैं जो अपना मुंह खोलेंगे। उस समय भी अखबारों का बोलबाला था। मैं बहुत हाइपर और हिस्टीरिकल था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed