Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो के पहले गेस्ट होंगे Ajay Devgn और Rohit Shetty, खुलेंगे कई बड़े राज
Ajay Devgn-Rohit Shetty in Koffee With Karan 8: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विथ करण 8' (Koffee With Karan 8) के पहले मेहमान अजय देवगन और रोहित शेट्टी होंगे। इस सुपरहिट जोड़ी को चैट शो पर देखने के लिए फैन्स भी बेकारार हैं।
Karan Johar-Ajay Devgn-Rohit Shetty
Ajay Devgn-Rohit Shetty in Koffee With Karan 8: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने बुधवार को अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन की बड़ी घोषणा की। करण जौहर का ये चैट शो गॉसिप, रैपिड फायर और सेलिब्रिटी की लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प राज को उजागर करने के लिए जाना-जाता है। 'कॉफी विथ करण 8' (Koffee With Karan 8) की घोषणा होने के बाद से लोगों ने इस चैट पर आने वाले गेस्ट की लिस्ट को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक करण जौहर के चैट पर सबसे पहले अजय देवगन और रोहित शेट्टी मेहमान बनकर सामने आएंगे।संबंधित खबरें
ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक 'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड में रोहित शेट्टी और अजय देवगन कॉफी काउच में करण जौहर संग गॉसिप करते दिखाई देंगे। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सुपरहिट जोड़ी करण जौहर के चैट शो की शोभा बढ़ाएगी। फैन्स भी करण जौहर के चैट में अजय देवगन और रोहित शेट्टी को देखने के लिए बेताब हैं। कई लोगों को लग रहा है कि इंडस्ट्री के बड़े राज खुलेंगे।संबंधित खबरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी इन दिनों अजय देवगन के साथ अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ उनके पति रणवीर सिंह भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। अजय देवगन को बाजीराव सिंघम के किरदार में बड़े परदे पर देखने के फैन्स बेताब हैं। इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार का भी धांसू कैमियो होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited