KWK 8: अनन्या पांडे ने आदित्य संग अपने रिेलेशनशिप को किया कंफर्म, खुद को बताया- Ananya Koy Kapoor

Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में शो में आने वाले सभी गेस्ट की झलक दिखाई गई है। शो में अनन्या पांडे और सारा अली खान भी नजर आएंगी। करण के शो पर अनन्या ने अपने और आदित्य के रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है।

Koffee With Karan 8 (credit pic: instagram)

Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सुर्खियों में है। शो में सबसे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहुंचे थे। दीपिका ने अपने डेटिंग लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसके बाद दीपिका और रणवीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। शो में अब सारा अली खान और अनन्या पांडे पहुंची है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं।

इसी वीडियो में करण सारा से पूछते हैं कि अनन्या के पास क्या है जो आपके पास नहीं है। सारा कहती हैं ए नाइटमेयर स्टार। वीडियो में अनन्या आगे कहती हैं, मैं अनन्या कॉय कपूर हूं।

End Of Feed