Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की जोड़ी मचाएगी धमाल, क्या प्रेग्नेंसी को लेकर भी होगी बात?

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) अक्सर सुर्खियों में रहता है। अब इसका नया सीजन 26 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। अब इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Koffee With Karan 8: Deepika and Ranveer

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) अक्सर सुर्खियों में रहता है। फिल्म मेकर बॉलीवुड सितारों से कॉन्ट्रोवर्शियल सवालों से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल करते हुए नजर आते हैं। करण के चैट शो पर कई बड़े विवादों ने भी जन्म दिया है। अब करण जौहर अपने चैट शो के नए सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं। कॉफी विद करण सीजन 8 का प्रोमो जारी हो गया है और शो की शुरुआत इसी महीने से होने वाली है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- The Archies: बोनी कपूर पहले ही देख चुके हैं खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म, मीडिया के सामने दिया ऐसा रिव्यू

संबंधित खबरें

26 अक्टूबर को करण जौहर के चैट शो का नया एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि इस बार करण जौहर सेलेब्स के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ आने वाले हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed