KWK 8: करण के शो में 'दीपवीर' की धांसू एंट्री, लव-लाइफ के खुलने जा रहे हैं ये राज......

Koffee With Karan 8 : इस बार करण के शो में नए मेहमान आ रहे हैं दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) , दोनों बेहद मस्ती भरे अंदाज में शो में चार चांद लगा रहे हैं।

KWK 8 Deepika-Ranveer

Koffee With Karan 8 : बॉलीवुड का सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'कॉफी विद करण' का 8वा सीजन शुरू होने जा रहा है। जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा के साथ यह शो ऑन एयर होने की लिए तैयार है। वहीं शो के पहले मेहमान को लेकर काफी बज था। हर कोई अपने पसंदीदा सितारे को शो में देखने के लिए बेताब था। अपने फैंस की बेताबी खत्म करते हुए मेकर्स ने शो के पहले मेहमान का ऐलान कर दिया है। जी हां इस बार करण के शो में नए मेहमान आ रहे हैं दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) , दोनों बेहद मस्ती भरे अंदाज में शो में चार चांद लगा रहे हैं।

कॉफी विद करण सीजन 8 इसी महीने 26 तारीख को शुरू होने जा रहा है। शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें बॉलीवुड की फेमस जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आने वाले हैं। लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल ने ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग की है दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं। करण जौहर भी बेहद मजाकिया अंदाज में कपल से बातचीत कर रहे हैं।

करण ने दीपिका से पूछा कि आप रॉकी रंधावा जैसे करेक्टर को डेट कर लेती, दीपिका जवाब देती हैं कि मैंने तो शादी की है.... वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शो बेहद दिलचस्प होने वाला हैं। करण जौहर एक से बढ़कर एक सवाल पूछने वाले हैं और फैंस को भी शो में बेहद मजा आने वाला है।

End Of Feed