Koffee With Karan 8: वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं है अच्छे दोस्त, करण ने शो पर किया खुलासा
Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। शो पर करण जौहर ने दोनों स्टार्स से पूछा कि आखिर क्यों आप दोनों दोस्त नहीं है।
Kooffee With Karan 8 (credit pic: Instagram)
Koffee With Karan 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वरुण और सिद्धार्थ साथ में करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के पांचवें एपिसोड में नजर आए। स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल के बारे में खुलकर बात करते हैं। शो पर करण जौहर ने पूछा कि आप दोनों ने साथ में डेब्यू किया फिर भी आप दोस्त नहीं है। दोनों एक्टर्स ने इस सवाल का मजेदार जवाब।
सिद्धार्थ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो एक्टर्स कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं अगर वो बचपन के दोस्त नहीं है। वहीं, वरुण धवन ने कहा कि हमारे बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। हम दुश्मन नहीं है। हमारे बीच में अच्छी बॉन्डिंग है।
क्यों वरुण और सिद्धार्थ नहीं है दोस्त
जब हम बहुत सारे लोगों के साथ लंबे समय तक काम करते हैं तो वो लोग हमारी लाइफ का हिस्सा बन जाते हैं। मुझे लगता है कि मैं और सिड इसलिए भी कनेक्टेड है क्योंकि मैंने उनकी पत्नी कियारा के साथ भी काम किया है। एक्टर ने आगे बताया कि मेरी फैमिली सिड को बहुत पसंद करती है। इंडस्ट्री में वरुण, सिद्धार्थ और आलिया ने साथ में एंट्री ली थी। तीनों के बीच की कमेसिट्री दर्शकों खूब पसंद आई थी। फिल्म में तीनों एक्टर्स के काम लोगों ने पसंद किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited