Koffee With Karan 8:अमीषा पटेल संग कॉन्ट्रोवर्सी पर चिढ़ गईं करीना कपूर खान, करण जौहर को दी चुप रहने की नसीहत

Koffee with Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में अब आलिया भट्ट और करीना कपूर खान एक साथ नजर आने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो अब रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी दिलचस्प लग रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Koffee With Karan 8 New Promo

Koffee with Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक साथ नजर आने वाले हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो अब रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी दिलचस्प लग रहा है। इस प्रोमो में करण जौहर, करीना से उनकी और अमीषा पटेल की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर बात करते नजर आते हैं। करण पूछते हैं कि आखिर करीना, गदर 2 की सक्सेस पार्टी में क्यों गई थीं? उनकी और अमीषा पटेल की कॉन्ट्रोवर्सी की तो पुरानी हिस्ट्री है ना। अमीषा की जगह तुम 'कहो ना प्यार है' करने वाली थीं।

जिसपर करीना कहती हैं, मैं कोई जवाब नहीं देते वाली करण'। आलिया और करीना को एक साथ काउच पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही काफी मुंबफट और बेहतरीन जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। आइए अब कॉफी विद करण के इस नए एपिसोड के प्रोमो पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed