Koffee With Karan 8: इस दिन से गॉसिपबाजी शुरू करेंगे करण जौहर, उगलवाएंगे बॉसलीवुड स्टार्स से बेडरूम सीक्रेट्स

Koffee With Karan 8 Release Date Out: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 की रिलीज डेट जारी कर दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये कब और कहां रिलीज होगा।

Koffee With Karan Release Date Out

Koffee With Karan 8 Release Date Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर अक्सर अपनी गॉसिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कारण अपनी जबरदस्त फिल्मों के लिए सभी से तारीफ सुनते रहते हैं। अब हर कोई करण के मोस्ट कॉट्रोवर्सिअल चैट शो कॉफी विद करण के लिए उत्सुक हैं। शो इस बार अपने 8वें सीजन के साथ धमाका करेगा। अभी हाल ही में करण ने शो की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर शो कब और कहां रिलीज होगा।

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर ये एलान किया है की शो कॉफी विद करण सीजन 8 (Koffee With Karan) 26 अक्टूबर को स्ट्रीम होगा। इस शो को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। पोस्ट शेयर कर करण जौहर (Karan Johar) लिखते हैं कि यह आपके पसंदीदा सितारों, ग्लैमर और कुछ कॉफ़ी से भरपूर एक गरमागरम नया सीज़न बनाने का समय है। इसी के साथ ये खबर सुन फैंस सीजन के जल्द शुरू होने के इंतजार में बैठे हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, करीना कपूर-आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की आने की खबर है। इसी के साथ हर बार शो से कोई ना कोई गॉसिप मिलती रहती है। हालांकि अभी तक गेस्ट लिस्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

End Of Feed