Koffee With Karan 8: सनी पाजी ने बचाया था सलमान का डूबता करियर, फिर भाईजान ने यूं उतारा एहसान
Koffee With Karan 8: अगले एपिसोड में इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सनी देओल( Sunny Deol) और बॉबी देओल( Bobby Deol) करण के साथ काउच पर गपशप करने वाले हैं। हाल ही में करण ने अपने नेक्स्ट एपिसोड की क्लिप शेयर की है।
KWK 8 Sunny deol-Bobby deol
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर( Karan Johar) का चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' इन दिनों छाया हुआ है। शो के पहले एपिसोड के बाद करण के इस शो की चर्चा फैंस के बीच तेज हो रही है। पिछले एपिसोड में जहां दीपिका पादूकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लाइफ के राज खोले थे। वहीं अब अगले एपिसोड में इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सनी देओल( Sunny Deol) और बॉबी देओल( Bobby Deol) करण के साथ काउच पर गपशप करने वाले हैं। हाल ही में करण ने अपने नेक्स्ट एपिसोड की क्लिप शेयर की है।
कॉफी विद करण का सीजन 8 फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पूरे हफ्ते शो के इंतजार में बैठे फैंस के लिए करण एक और तोहफा लेकर आए हैं। इस बार वह अपने शो में देओल ब्रदर्स के साथ चिट-चैट करने वाले हैं। लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो में सनी देओल और बॉबी देओल बड़े ही धांसू अंदाज में एंट्री ले रहे हैं। सनी पाजी जहां बेहद सिम्पल नजर आ रहे हैं वहीं बॉबी देओल ने अपने विलेन अवतार को जारी रखा है। प्रोमो में बॉबी और सनी देओल करण के साथ अपनी सक्सेस , फेमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं।
करण ने दी गदर 2 की बधाई
सबसे पहले करण जौहर सनी पाजी को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' के लिए बधाई देते हैं। करण सनी देओल को कहते हैं कि गदर 2 है हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर। आगे बातचीत में बॉबी देओल करण को उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बधाई देते हुए कहते हैं कि आपकी फिल्म कमाल की थी। इसके बाद धर्मेन्द्र देओल को लेकर बातचीत होती है , जिसमें वह उनके किससिंग सीन को लेकर डिस्कस करते हैं।
बॉबी देओल ने मांगा सलमान खान का साथ
लेटेस्ट प्रोमो में बॉबी देओल ने बताया कि सलमान खान ने उनसे कहा था कि जब मेरा करियर डूब रहा था तब तुम्हारे भाई ( सनी देओल) के ऊपर चढ़कर मैंने अपना करियर बनाया था, तब मैंने कहा था कि अब मुझे भी आपकी पीठ पर चढ़ने दो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited