Koffee With Karan 8 Promo: विक्की को प्यार से क्या बुलाती हैं कैटरीना? करण के शो पर खोला राज
Koffee With Karan 8 Promo: विक्की और कियारा करण जौहर के शो पर नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में करण, विक्की और कियारा जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के लिए ये एपिसोड सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है।
Koffee With Karan 8 (credit pic: instagram)
Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 8 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। सेलेब्स शो पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते हैं। शो के पिछले एपिसोड में रानी मुखर्जी और कोजाल आए थे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर मजेदार खुलासा करने वाला है जिसकी छोटी सी झलक प्रोमो में दिखाई दी है।
ये भी पढ़ें- Animal में कम स्क्रीन मिलने पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'काश मुझे और स्क्रीन मिलता है'
विक्की शो के होस्ट करण जौहर से कहते हैं कि हम यहां शुद्धिकरण के लिए आए हैं। ये बात सुनकर करण शॉक हो जाते हैं। गेम के दौरान विक्की खुलासा करते हैं कि कैटरीना उन्हें प्यार से क्या कहती हैं। इन तीनों नाम को सुनकर करण और कियारा हंसने लगते हैं। कियारा बताती हैं कि जब सिद्धार्थ इस शो पर आने वाले थे उसे कुछ समय पहले ही रोम में उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था।
विक्की और कियारा ने करण के शो पर की जमकर मस्ती
शो पर विक्की और कियारा करण संग जमकर मस्ती करत हुए नजर आए। कियारा और विक्की ने साथ में लस्ट स्टोरी और गोविंदा नाम मेरा में साथ काम किया है। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited