Koffee With Karan 8 Promo: विक्की को प्यार से क्या बुलाती हैं कैटरीना? करण के शो पर खोला राज

Koffee With Karan 8 Promo: विक्की और कियारा करण जौहर के शो पर नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में करण, विक्की और कियारा जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के लिए ये एपिसोड सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है।

Koffee With Karan 8 (credit pic: instagram)

Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 8 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। सेलेब्स शो पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते हैं। शो के पिछले एपिसोड में रानी मुखर्जी और कोजाल आए थे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर मजेदार खुलासा करने वाला है जिसकी छोटी सी झलक प्रोमो में दिखाई दी है।

विक्की शो के होस्ट करण जौहर से कहते हैं कि हम यहां शुद्धिकरण के लिए आए हैं। ये बात सुनकर करण शॉक हो जाते हैं। गेम के दौरान विक्की खुलासा करते हैं कि कैटरीना उन्हें प्यार से क्या कहती हैं। इन तीनों नाम को सुनकर करण और कियारा हंसने लगते हैं। कियारा बताती हैं कि जब सिद्धार्थ इस शो पर आने वाले थे उसे कुछ समय पहले ही रोम में उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था।

End Of Feed