Koffee With Karan 8: क्या शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं। शो में अनन्या और सारा अपनी लव लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करने वाले हैं। शो का नया प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

Koffee With Karan 8 (credit pic: instagram)

Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह करण जौहर अपने शो की शुरुआत दोनों के रिलेशनशिप और रूमर्ड बॉयफ्रेंड के सवालों से करते हैं। सारा हिंट देती हैं कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट नहीं कर रही हैं। वहीं, अनन्या अपना और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर लेती है। शो का प्रोमो काफी धमाकेदार है। फैंस इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रोमो में करण कहते हैं कि तुम दोनों के कॉमन बॉयफ्रेंड रहे हैं। सारा कहती हैं कि इसे अच्छी शुरुआत क्या हो सकती है। अनन्या इसके जवाब में कहती हैं कि हमें इस कमरे में लाइगर को बुला लेना चाहिए। सारा नो नो नो करने लगती है। अनन्या और लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा करण के पिछले सीजन में साथ में आए थे।

End Of Feed