Koffee With Karan 8 Promo: वरुण धवन ने लगाया करण जौहर पर घर तोड़ने का आरोप, डायरेक्टर बोले-'चुप हो जाओ..'

Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले सितारे दिख रहे हैं।

Koffee With Karan 8 Promo

Koffee With Karan 8 Promo

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 (Koffee With Karan 8) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले सितारे दिख रहे हैं। कॉफी विद करण के इस प्रोमो में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, काजोल, अजय देवगन और रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं। इस बीच यह सितारे कई खुलासे करते भी दिख रहे हैं। वरुण धवन का एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर को घर तोड़ने वाला बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sanjay Gadhvi Death : दुनिया को छोड़ गया ये मशहूर डायरेक्टर, अचनाक मौत से इंडस्ट्री में पसरा मातम

जिसके साथ करण जौहर भी वरुण और बाकी सितारों की बातें सुनकर तंग आते नजर आते हैं, और कहते हैं कि तुम सब लोग चुप हो जाओ। कॉफी विद करण का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

कॉफी विद करण 8 का नया प्रोमो हुआ जारी

करण जौहर के अपकमिंग एपिसोड और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग होने वाले हैं। जिनमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आने वाले हैं। कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन एक साथ चैट शो में एंट्री लेंगे। वहीं रानी मुखर्जी और काजोल एक साथ नजर आ सकते हैं। अब ये तो अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में ही नजर आने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited