Koffee with Karan season 8: 'नए मैरिड कपल्स को बुलाऊंगा', करण जौहर ने बताई नए सीजन की रिलीज डेट, देखें Promo

Koffee with Karan season 8 Promo: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के हिट चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। बॉलीवुड का ये धमाकेदार चैट शो 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस प्रोमों में खुद करण जौहर ने अपने कॉफी विद करण सीजन 7 की बुराई की है।

Koffee With Karan Season 8 Promo

Koffee with Karan season 8 Promo: करण जौहर (Karan Johar) के हिट चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के नए सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। बॉलीवुड का ये धमाकेदार चैट शो 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस प्रोमों में खुद करण जौहर ने अपने कॉफी विद करण सीजन 7 की बुराई की है। करण जौहर ने खुद इस बात को माना है कि कॉफी विद करम का पिछला सीजन फ्लॉप और बोरिंग था। सोशल मीडिया पर रिलीज हुए इस प्रोमों में करण जौहर जुड़वा अवतार में नजर आ रहे हैं। करण जौहर का दूसरा अवतार लगातार कॉफी विद करण सीजन 7 की बुराई कर रहा है, वह सीजन 7 को नेपो किड्स पर बेस्ड और बोरिंग बताता है, करण जौहर भी इस बात को मानते हैं।

हालांकि करण इस बात पर जोर देते हैं कि वह अब अगले सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। करण ने बताया कि वह इस सीजन में क्रिकेटर्स, नए नए मैरिड कपल्स को बुलाने वाले हैं। आइए इस प्रोमो पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed