koffee with karan 8 में सारा-अनन्या ने मांगी ये विश , इस डायरेक्टर के साथ फिल्म करना चाहती हैं एक्ट्रेस
Sara-Ananya at Koffee with Karan 8 : दरअसल करण जौहर ने दोनों स्टार्स को मैने फीस्ट करने के लिए कहा, तब दोनों हसीनाओं ने अपनी-अपनी विश करण के सामने कही।

Sara-Ananya at KWK 8
Sara-Ananya at Koffee with Karan 8 : करण जौहर( Karan Johar) का पॉपुलर शो कॉफी विद करण का सीजन 8 इन दिनों छाया हुआ है। शो को ऑन ऐयर हुए दो हफ्ते हो गए हैं, जिसमें सबसे पहले बॉलीवुड की फेमस जोड़ी रणवीर सिंह( Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) आई थी। उसके बाद सनी देओल ( Sunny Deol) और बॉबी देओल ( Bobby Deol) ने करण के सामने अपनी लाइफ के राज खोले थे। अब तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे ने करण के शो में दस्तक दी । दोनों एक्ट्रेस ने अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा की
बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे( Ananya Pandey) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan) करण जौहर के शो में आई और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की। दोनों दोस्तों ने जहां एक-दूसरे की टांग खींचते हुए हंसी मजाक किया वहीं शो के आखिर में एक विश भी मांगी। दरअसल करण जौहर ने दोनों स्टार्स को मैने फीस्ट करने के लिए कहा, तब दोनों हसीनाओं ने अपनी-अपनी विश करण के सामने कही। सारा अली कहा ने कहा कि मैं मांगती हूं शांति, अच्छी फिल्में और तरक्की । वहीं अनन्या पांडे ने कहा कि मैं मांगती हूं सबका प्यार और करण जौहर की फिल्म। एक्ट्रेस की यह क्लिप डिज़्नी ने अपने चैनल पर अपलोड की है अब फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited