Kriti-Pulkit Wedding: हरियाणा के मानेसर में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहा हैं कपल , जानें कब से शुरू होंगी हल्दी-मेहंदी की रस्में

Kriti-Pulkit Wedding: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट कल 13 मार्च , बुधवार को शादी करने जा रहे हैं। कपल हरियाणा राज्य के मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करने वाला है। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे कृति और पुलकित अब एक-दूजे का हाथ सात जन्मों के लिए थामने वाले हैं।

Kriti-Pulkit Wedding Details

Kriti-Pulkit Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चला हुआ है । कुछ समय पहले रकुल प्रीत सिंह( Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी( Jaccky Bhagnani) ने शादी की थी। वहीं अब बॉलीवुड के एक और क्यूट कपल कृति खरबंदा( Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट( Pulkit Samrat) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे कृति और पुलकित अब एक-दूजे का हाथ सात जन्मों के लिए थामने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कब हो रही है कपल की शादी और कैसा होगा हर इवेंट ।

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट कल 13 मार्च , बुधवार को शादी करने जा रहे हैं। कपल हरियाणा राज्य के मानेसर के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करने वाला है। कपल की शादी शानदार तरीके से होगी, जिसमें परिवार और दोस्तों की टोली नजर आएगी। शादी के फंक्शन आज सुबह से शुरू हो जाएंगे। जिसमें हल्दी , मेहंदी और संगीत होगा। वहीं कल शाम को कृति और पुलकित को एक साथ एयरपोर्ट से निकलते देखा गया था। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तलाकशुदा हैं पुलकित सम्राट

End Of Feed