कृति खरबन्दा को हुआ टाइफायड, एक हफ्ते से बेड से नहीं उठ पा रही है एक्ट्रेस, फैंस से मांगी सलाह

Kriti Kharbanda Diagnosed with Typhoid: अभिनेत्री कृति खरबन्दा ने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रही है। उन्होंने फैंस से कुछ टिप्स भी मांगी है ताकि वह जल्दी ठीक हो सकें।

Kriti Kharbanda Diagnosed with Typhoid

Kriti Kharbanda Diagnosed with Typhoid: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबन्दा( Kriti Kharbanda) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सेहत पर अपडेट दी है। एक्ट्रेस जो पिछले हफ्ते बीमार चल रही थी उन्होंने बताया है कि मुझे टाइफाइड हो गया था। हाल ही में उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस की नजरें पड़ी जहां पर अभिनेत्री ने अपनी सेहत का अपडेट दिया था। कृति इन दिनों बीमार है और घर पर रेस्ट कर रही है।

बीमार पड़ी कृति खरबन्दा

रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कृति खरबंदा( Kriti Kharbanda) ने लिखा, कृति ने शेयर किया, सभी को नमस्ते, थोड़ा जीवन अपडेट। टाइफाइड ने सबको जकड़ लिया है और पिछला हफ्ता खराब रहा है। अगले कुछ दिनों में वापस आने की उम्मीद है। प्यार और ज्ञान भेजें जो आपको लगता है कि मदद करेगा। कृति ने अपने फैंस से टाइफाइड से जल्दी रिकवर होने की टिप्स मांगी।

End Of Feed