कबीर बहिया संग दुबई में न्यू ईयर मना रही है कृति सेनन, लाइव म्यूजिक पर थिरक रहे हैं कपल
Kriti Sanon and Kabir Bahia Celebrate New Year 2025 : उनके साथ कृति की बहन नूपुर सेनन( Nupur Sanon) और महेंद्र सिंह धोनी( M.S Dhoni) भी नजर आ रहे हैं। नजारा रात का है जहां बेन मशहूर गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गा रहे हैं। दोनों को दुबई में लाइव कॉन्सर्ट में डांस करते हुए देखा जा सकता है।
Kriti Sanon and Kabir Bahia Celebrate New Year 2025
Kriti Sanon and Kabir Bahia Celebrate New Year 2025 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन( Kriti Sanon) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कृति सेनन का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया( Kabir Bahia) संग जोड़ा जा रहा है। कुछ दिन पहले कपल को साथ में क्रिसमस मनाते हुए देखा गया था। इससे पहले भी कृति सेनन और कबीर बहिया की एक साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है। एक बार फिर से कृति और कबीर को साथ में स्पॉट किया गया है। दोनों को दुबई में लाइव कॉन्सर्ट में डांस करते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर कृति सेनन( Kriti Sanon) और कबीर बहिया( Kabir Bahia) की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों स्टेबिन बेन को लाइव गाते हुए सुन रहे हैं। उनके साथ कृति की बहन नूपुर सेनन( Nupur Sanon) और महेंद्र सिंह धोनी( M.S Dhoni) भी नजर आ रहे हैं। नजारा रात का है जहां बेन मशहूर गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गा रहे हैं। वहीं गाना सुनते हुए कृति सेनन और कबीर बहिया डांस कर रहे हैं। दोनों की ये जोड़ी सबका ध्यान खींच रही है। डांस करते हुए कपल एक दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं।
कृति सेनन ( Kriti Sanon) की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। फैंस उनकी जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि कृति ने अपने लिए बेस्ट लड़का चुना है। बता दें कि डेटिंग के रुमर्स पर अभी तक कपल ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि उनके फैंस का यही मानना है कि दोनों डेट कर रहे हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'
सलमान खान की लम्बाई ने उपासना सिंह से छीन ली 'मैंने प्यार किया', सालों बाद हुआ खुलासा
Anupamaa: रुपाली गांगुली की जगह लेंगी Sambhavna Seth !! जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
Ajith Kumar की Vidaamuyarchi को रिलीज होने से पहले लगा बड़ा झटका, हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने लगाया ये आरोप
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी को आएंगे हंसाने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited