Kriti Sanon Wedding: Kabir Bahia संग साल 2025 में 7 फेरे लेने वाली हैं एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल खबर में कितनी सच्चाई?
Kriti Sanon and Kabir Bahia Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ एक शादी अटेंड करती दिखी हैं। यह शादी कबीर बहिया के छोटे भाई की बताई जा रही है। जिसके बाद अब खबरें वायरल हो रही हैं कि कबीर और कृति भी अगले साल शादी कर सकते हैं।
Kriti Sanon and Kabir Bahia to get married in 2025?
Kriti Sanon and Kabir Bahia at Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की पर्सनल लाइफ इस साल काफी सुर्खियों में रही है। साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस की उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कुछ फोटोज में तो कृति को सिगरेट पीते हुए भी देख जा रहा था। जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। हाल ही में कृति सेनन की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जिसमें कृति एक शादी में नजर आ रही हैं, यह शादी कबीर बहिया के रिश्तेदार की है। यह भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के रिश्तेदारों के घर शादी अटेंड करने पहुंचीं कृति सेनन, MS Dhoni और साक्षी भी रहे मौजूद
जिसके बाद अब कबीर और कृति सेनन के रिश्ते को लेकर अफवाहें और भी तेज हो गई हैं। एक्ट्रेस की प्राइवेट लाइफ को लेकर भी काफी बातें होने लगी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अब अगले साल शादी करने की तैयारी में हैं। हालांकि, न तो कृति और न ही कबीर ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी कन्फर्मेशन दी है, जिससे अब फैंस और भी ज्यादा दोनों के रिश्ते को लेकर कन्फ्यूजन में हैं।
अगले साल शादी करने वाली हैं कृति सेनन
एक Reddit यूजर ने हाल ही में एक फैमिली वेडिंग में कृति सेनन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कृति सेनन को दूल्हा और दुल्हन के पीछे बैठा हुआ देखा जा सकता है। एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'कबीर बहिया के भाई की शादी में कृति और कबीर बहिया को देखा गया है। अब ये दोनों भी साल 2025 में शादी करने वाले हैं।' हालांकि इसको लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Sonakshi Sinha की परवरिश पर Mukesh Khanna ने उठाए सवाल, आगबबूला होकर एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के रिश्तेदारों के घर शादी अटेंड करने पहुंचीं कृति सेनन, MS Dhoni और साक्षी भी रहे मौजूद
Anupamaa: गिरती TRP को रॉकेट बनाने के लिए अनुज को वापल लाएंगे राजन शाही! रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के खिलाफ एक हुए करण और अविनाश, शिल्पा ने भी झाड़ा 'मधुबाला' एक्टर से पल्ला
Pushpa 2 box office collection: दूसरे सोमवार को अल्लू अर्जुन स्टारर ने दर्ज कराई भारी गिरावट, आंकड़े देख मेकर्स के फूले हाथ-पांव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited