Alia Bhatt से जेलस फील करती हैं Kriti Sanon !! करण जौहर के इस सावल पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Kriti Sanon on Jealousy of Alia Bhatt: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान कृति सेनॉन (Kriti Sanon) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से जलन फील करने वाले सवाल पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि अगर आप टैलेंटेड हैं तो यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से हो आपको सफलता मिलती है।

Alia Bhatt-Karan Johar-Kriti Sanon

Alia Bhatt-Karan Johar-Kriti Sanon

Kriti Sanon on Jealousy of Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। इस साल कृति सेनॉन को कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। कृति सेनॉन ने इस अवॉर्ड को आलिया भात के साथ शेयर किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या उन्हें कंटेम्पररी से जलन होती है। कॉफ़ी विद करण के पिछले सीजन में कृति सेनॉन टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं। चैट के दौरान करण जौहर ने उनसे आलिया भट्ट से जलन और उनके कम्पटीशन के बारे में पूछा था।

जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान कृति सेनॉन ने पुराने वीडियो को फिर से देखा। इस वीडियो को देखने के बाद कृति सेनॉन ने कहा, 'हम दोनों का एक साथ नेशनल अवॉर्ड का जीतना हर चीज का एक जवाब था। अगर आपको अच्छा मौका मिलता है तो यह मायने नहीं रखता है कि आप कहां से आए हो। अगर आप टैलेंटेड है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। 'मिमी' और 'गंगूबाई' जैसे अच्छे ऑफर हर दिन नहीं आते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग इस तरह की और चीजें लिखेंगे।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनॉन को आखिरी बार फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके अलावा कृति सेनॉन प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' का भी हिस्सा थीं। बता दें ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited