350 करोड़ पार हुआ Deepika Padukone-Hrithik Roshan की फाइटर का बजट? KRK का दावा
Deepika padukone and hrithik roshan film fighter budget: केआरके ने यह भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन, प्रोजेक्ट के लिए 85 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ले रहे हैं। वहीं दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। केआरके ने यह भी दावा किया कि सिद्धार्थ को डीपी से दोगुना पैसा मिल रहा है।
deepika padukone and hrithik roshan
Fighter Starcst fee and budget: दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फ्रेश जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। जब से दोनों के साथ आने की घोषणा की गई है तभी से फैन्स इस नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। दर्शक फिल्म के स्क्रीन पर फिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेलेब्स भी दीपिका और ऋतिक की फाइटर के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की पठान का निर्देशन किया है। अब फिल्म के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्विटर पर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने अब दावा किया है कि प्रोजेक्ट का बजट खत्म हो गया है।
केआरके ने फाइटर के बारे में किया खुलासा
अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने यह भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन, प्रोजेक्ट के लिए 85 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ले रहे हैं। वहीं दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। केआरके ने यह भी दावा किया कि सिद्धार्थ को डीपी से दोगुना पैसा मिल रहा है। ट्वीट में लिखा, 'ऋतिक की फिल्म फाइटर बजट से अधिक हो गई है और 350 करोड़ रुपए को छू रही है। जिसे वसूल करना असंभव होगा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के लिए 40 करोड़ चार्ज किए हैं। वहीं ऋतिक की फीस 85 करोड़ है और दीपिका की फीस 20 करोड़ है। अन्य स्टार कास्ट की फीस 15 करोड़ है और टोटल 160 करोड़! जय हो।' हालांकि कोई यह नहीं कह सकता कि ये बजट कितना सही है। फाइटर निश्चित रूप से एक बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि इसे भारत का पहला एरियल एक्शन माना जा रहा है। आगामी रिलीज में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि फाइटर, वॉर 2 और कृष 4 के साथ, ऋतिक के कंधों पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये दांव पर लगाया गया है। उसी के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, 'एक्शन में ऋतिक का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड साबित रहा है और यह निर्माताओं को ऋतिक की फिल्मों पर बड़ी रकम निवेश करने का विश्वास दे रहा है। 1,000 करोड़ रुपये का सामूहिक निवेश अधिकांश के लिए बहुत बड़ा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited