Varun Dhawan ने साउथ डायरेक्टर के लिए मारी Aditya Chopra की मूवी को लात, KRK ने ऐसे ली चुटकी

Varun REJEACTS Aditya Chopra Movie: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेकर यह खबर सामने आई है कि उन्होंने जवान डायरेक्टर एटली की सुपरहिट साउथ मूवी थेरी का हिन्दी रीमेक साइन किया है। कमाल आर खान ने वरुण धवन का मजाक उड़ाया है क्योंकि उन्होंने ये मूवी आदित्य चोपड़ा की फिल्म ठुकराकर साइन की है।

KRK Made Fun of Varun

Varun REJEACTS Aditya Chopra Movie: कमाल आर खान इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों को लगातार निशाना बना रहे हैं। शाहरुख खान, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के बाद केआरके ने वरुण धवन की भी खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कमाल आर खान ने ट्वीट करके कहा है कि वरुण धवन ने आदित्य चोपड़ा की मूवी ठुकराकर एटली की साल 2016 में रिलीज हुई मूवी थेरी साइन की है। इसका डायरेक्शन एटली के फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर करेंगे। (इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंट नहीं हैं Varun Dhawan की पत्नी नताशा दलाल! मीडिया को दिया करारा जवाब)

KRK ट्वीट करके उड़ाया Varun Dhawan का मजाक

कमाल आर खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में वरुण धवन को नेपोकिड बोलते हुए कहा है, 'नेपोकिड और सुपर फ्लॉप एक्टर वरुण धवन ने साउथ की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिन्दी रीमेक साइन किया है, जिसे एटली ने बनाया था। इस फिल्म को हिन्दी में एटली का फर्स्ट असिस्टेंड डायरेक्टर बनाएगा। वरुण दो लगता है कि सिर्फ साउथ डायरेक्टर्स को पता है कि हिट फिल्म कैसे बनाते हैं? वरुण ने ये मूवी आदित्य चोपड़ा की फिल्म छोड़कर साइन की है।'

End Of Feed