Drishyam 2 Review by KRK: कमाल आर खान ने उड़ाईं Ajay Devgn की धज्जियां, बोले 'दृश्यम 2 देखकर बाल नोंच...'

Krk Review Ajay Devgn's Drishyam 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर के दिन रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद ऑडियंस की ओर से इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं केआरके ने भी इसका रिव्यू करते हुए अजय देवगन स्टारर की धज्जियां उड़ा दी हैं।

KRK

Krk Review Ajay Devgn's Drishyam 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मचअवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं। वहीं अब केआरके (Krk) के नाम से मशहूर कमाल आर खान ने भी अजय देवगन स्टारर देखने के बाद इसका रिव्यू कर दिया है। केआरके ने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हुए 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। यही नहीं केआरके ने 'दृश्यम 2' की तुलना अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद- इनटू द शैडोज' से की है।

केआरके ने अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि शुरुआत के पहले घंटे में आपको केवल अजय देवगन और उनकी फैमिली देखने को मिलेगी। केआरके ने कहा, ' दृश्यम 2 मलयालम फिल्म का रीमेक है और हिंदी फिल्म मलयालम की 'दृश्यम 2' की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है, जो लोग ओरिजिनल फिल्म को देख चुके हैं, वो अजय देवगन स्टारर को क्यों देखेंगे? दृश्यम 2 की कहानी की बात करें तो पहले पार्ट में अजय देवगन एक केबल का बिजनेस चलाते और दूसरे पार्ट में वो सिनेमाहॉल के मालिक बन गए हैं और फिल्में रिलीज करते हैं। पहले पार्ट में अजय देवगन ने तब्बू के बेटे का मर्डर करने के बाद उसकी लाश को कहीं दफना दिया था और आज तक वो लाश पुलिस को नहीं मिली है।'

End Of Feed