KRK ने शहजादा की एक्ट्रेस कृति सेनन को बताया पनौती, बोले- 'जिस फिल्म में आती है ले डूबती है...'

KRK calls Kriti Sanon is panauti and trolled for Shehzada: शहजादा की कमाई देखकर कमाल आर खान ने कृति सेनन को बेरहमी से ट्रोल किया और उन्हें पनौती एक्ट्रेस का टैग दे दिया है। उनके अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर शहजादा की धीमी शुरुआत के पीछे कृति सेनन का हाथ है

kriti sanon and KRK

KRK trolled Shehzada Actress Kriti Sanon: कमाल आर खान उर्फ केआरके की बातों की कोई सीमा नहीं जानता। खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके कई बार एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के बारे में बुरा भला बोलते रहे हैं। उन्हें कोई डर नहीं है और एक बार फिर बिना सोचे समझे केआरके ने सीधा कृति सेनन पर निशाना साधा है। कमाल आर खान का लोगों की आलोचना करने का अच्छा रिकॉर्ड है और अब हाल ही में उन्होंने कृति सेनन को ट्रोल किया है। उन्होंने शहजादा के निराशाजनक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कृति सेनन को पनौती बताकर अपमानजनक बयान दे डाला है।

संबंधित खबरें

कृति सेनन बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। उनको मिमी, लुका छुपी और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाना हैं। अब अभिनेत्री को कार्तिक आर्यन की शहजादा में देखा जा रहा है जो 3 महीने के अंतराल में उनकी दूसरी फिल्म है। हालांकि ये फैमिली एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई कर रही है। इसीलिए अब कृति को केआरके ने निशाना बनाया है।

संबंधित खबरें

शहजादा की कमाई देखकर केआरके ने कृति सेनन को बेरहमी से ट्रोल किया और उन्हें पनौती एक्ट्रेस का टैग दे दिया है। उनके अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर शहजादा की धीमी शुरुआत के पीछे कृति सेनन का हाथ है। उन्होंने, उन्हें भेड़िया की असफलता के लिए भी दोषी ठहराया है। साथ ही अगले ट्वीट में उन्होंने फिल्म आदिपुरुष के लिए भी एक्ट्रेस की खिंचाई की है। 'अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाकी है। 600 करोड़ के बजट की फिल्म आदिपुरुष की नायिका भी वही है। जय हो कृति सेनन की।'

संबंधित खबरें
End Of Feed