Pathaan Controversy: शाहरुख खान पर KRK का बड़ा दावा, बोले- नाम और रिलीज डेट में होगा बदलाव

KRK On Pathaan Release Date: कमाल आर खान का दावा है कि पठान फिल्म का नाम और रिलीज डेट में मेकर्स बदलाव करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है। बता दें, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन में बदलाव करने के आदेश दिए हैं।

KRK On Pathaan

KRK On Pathaan

KRK On Pathaan Release Date: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त विवाद पूरे देश में चल रहा है। इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका ( Deepika Padukone) ने भगवा रंग की बिकनी पहनी थी, जिसके बाद पूरे देस में हंगामा शुरू हो गया। इस गाने को हटाने की मांग भी हो रही थी। अब हाल ही में सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने फिल्म को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि पठान फिल्म के मेकर आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट बदलने की प्लानिंग में है। इसकी ऑफिशियल घोषणा सोमवार यानी 2 जनवरी को की जाएगी। हालांकि अभी तक मेकर्स के द्वारा इस बात पर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

सेंसर बोर्ड ने काट छाट करने के दिए आदेश

फिल्म सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को कई बदलाव करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भगवा रंग की बिकनी और गाने में कई काट छटने के आदेश दिए हैं। वहीं यह भी आदेश दिया है कि रिलीज करने से पहले इस फिल्म की नई कॉपी सेंसर बोर्ड पर जल्द ही जमा करें। CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने अपने बया में कहा- हाल ही में फिल्म पठान सर्टिफिकेशन के लिए हमारे पास आई थी, इसकी प्रकिया भी हमने शुरू कर दी है। इसके बाद भी मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे देश में संस्कृति और मान्यताएं बहुत महान हैं। हमें इस बात से बेहद सावधान रहना होगा कि हमारी बेकार की बातों से यह प्रभावित ना हो। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सेंसर बोर्ड दर्शकों की संवेदनशीलता और मेकर्स की क्रिएटिविटी के बीच बैलेंस बनाने का काम करता है। मुझे इस बात का भरोसा है कि बातचीत कर हम कोई बीच का रास्ता निकाल लेंगे।

100 करोड़ रुपए में हुई डील

शाहरुख ( Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को दर्शक OTT पर मार्च या अप्रैल के अंत में देख पाएंगे। सारी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अमेजन ने इसके राइट्स 100 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। वहीं फिल्म का बजट करीबन 250 करोड़ रुपए है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर यह चर्चा में बनी हुई है। हालांकि आपको यह भी बता दें, फिल्म के राइट्स को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited