अजय देवगन को ऑफर हुई थी ऋतिक रोशन की 'Krrish 3', सालों बाद Rakesh Roshan ने सच से उठाया पर्दा

Ajay Devgn Was Approached For Krrish 3: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने 'कृष 3' में विलेन के रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

Ajay Devgn Was Approached For Krrish 3

Ajay Devgn Was Approached For Krrish 3

Ajay Devgn Was Approached For Krrish 3: राकेश रोशन एक जमाने में जितने बेहतरीन एक्टर रहे हैं उतने ही शानदार डायरेक्टर भी हैं। इन दिनों राकेश रोशन (Rakesh Roshan) फिल्म 'करण-अर्जुन' की री-रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इस फिल्म में करण का किरदार निभाने के लिए राकेश रोशन ने अजय देवगन को चुना था। अभिनेता ने इस ऑफर को निजी कारणों के चलते ठुकरा दिया था। इस मूवी के लिए बाद में सलमान खान को कास्ट किया गया। 'करण-अर्जुन' ही नहीं राकेश रोशन ने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgn) को ऑफर की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। जी हां हम 'कृष 3' (Krrish) की ही बात कर रहे हैं।

News18 Showsha से बात करते हुए राकेश रोशन ने खुलासा करते हुए बताया कि अजय देवगन को उन्होंने फिल्म 'कृष 3' में विलेन का रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। राकेश ने बताया कि अजय देवगन ने अब तक हीरो का किरदार निभाया है और विलेन बनकर दूसरे हीरो को मारना पसंद नहीं करेंगे।

राकेश रोशन ने कहा, 'जब ये रोल मैंने अजय देवगन को ऑफर किया था तो उन्होंने कहा कि राकेश जी मेरे लिए यह करना थोडा मुश्किल होगा क्योंकि मैं भी हीरो हूं। मुखे एंड में मारे अच्छा नहीं लगेगा और आप तो कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। इसलिए अजय देवगन ने इस मूवी को करने से मना कर दिया था।'

'कृष 3' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी। यह मूवी अब तक 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited