Krrish 4 के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे Hrithik Roshan, पैसा लगाने को तैयार हुए आदित्य चोपड़ा
Hrithik Roshan to Direct Krrish 4: कुछ दिनों पहले राकेश रोशन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि वो 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करेंगे। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 'कृष 4' के निर्देशन की कमान अब राकेश रोशन ने बेटे रितिक रोशन के हाथों में सौंप दी है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे।



Hrithik Roshan to Direct Krrish 4: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक बार सुपरहीरो फ्रेंचाइजी 'कृष' के साथ इंडियन सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं। बीते दिनों ही राकेश रोशन ने क्लियर करते हुए कहा था कि वो 'कृष 4' (Krrish 4) का निर्देशन नहीं करेंगे। इसके बाद लोगों को लगने लगा था कि राकेश रोशन इस फिल्म के किसी बड़े डायरेक्टर को ऑनबोर्ड लेकर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'कृष 4' को कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करेंगे। यह खबर ऋतिक रोशन के फैन्स के बीच बड़ी तेजी वायरल हो रही है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन फिल्म 'कृष 4' के लीड एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी होंगे। अभिनेता अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी को डायरेक्ट करने के लिए कमर कस रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और प्री-प्रोडक्शन का वर्क भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि 'कृष 4' की शूटिंग अगले साल यानी 2026 में शुरू कर दी जाएगी। राकेश रोशन ने भी पोर्टल से बात करते हुए यह बात कन्फर्म करते हुए कहा है कि वो 'कृष 4' के डायरेक्शन की कमान अब अपने बेटे ऋतिक रोशन के हाथों में दे रहे हैं। राकेश रोशन को बेटे ऋतिक पर पूरा भरोसा है कि वो फिल्म का निर्देशन करते वक़्त इस फ्रेंचाइजी के साथ न्याय करेंगे।
राकेश रोशन ने यह भी बताया कि आदित्य चोपड़ा फिल्म 'कृष 4' को प्रोड्यूस करते दिखाई देंगे। राकेश रोशन ने कहा, 'आदित्य चोपड़ा ने ही 'कृष 4' के निर्देशन की कमान ऋतिक रोशन को संभालने के लिए कहा है। यशराज फिल्म्स के पास पहले से ही टेक्नोलॉजिकल और बाकी चीजें की पूरी नॉलेज है।'
राकेश रोशन ने इस बार की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद एक बार फिर तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदि चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी फिल्म 'कृष 4' को आगे बढ़ाने के लिए एक डायरेक्टर के रूप में लॉन्च किया जा रहा है।'
राकेश रोशन ने आगे कहा, 'ऋतिक और आदि एक निर्माता-निर्देशक की जोड़ी के रूप में साथ में काम करेंगे। उनके पीछे मेरा होना एक दुर्लभ और क्रिएटिव कॉम्बिनेशन है। 'कृष 4' के जरिए वो लोगों को एक ऐसा थिएटर एक्सपीरियंस देने में सफल रहेंगे जो भारत में पहले कभी नहीं देखा है। हम चाहते हैं कि 'कृष 4' के माध्यम से हम भारत को गर्व महसूस करा सकें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
Manoj Kumar Last Rites News LIVE: मनोज कुमार हुए पंचतत्व में विलीन, बुरी तरह टूटी पत्नी शशि गोस्वामी
'गरीब लोगों को नीचा दिखाना,1500 रुपये के लिए झड़गा', कॉलेज में पढ़ने वालों ने बताया शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत है घमंडी
Mangal Lakshmi: 'अनुपमा' के नक्शे कदम पर चल पैरेलल लीड ले आए मेकर्स, इस TV एक्टर के साथ संवारेंगे मंगल की जिंदगी
रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा और बेस्ट फ्रेंड नव्या नंदा के साथ डिनर डेट पर गई सुहाना खान, फ्राइडे नाइट की एन्जॉय
Khatron Ke Khiladi 15: तो इस दिन TV पर दस्तक देगा रोहित शेट्टी शो, चर्चित चेहरों के साथ TRP में मचाएगा तूफान
'गरीब लोगों को नीचा दिखाना,1500 रुपये के लिए झड़गा', कॉलेज में पढ़ने वालों ने बताया शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत है घमंडी
Mangal Lakshmi: 'अनुपमा' के नक्शे कदम पर चल पैरेलल लीड ले आए मेकर्स, इस TV एक्टर के साथ संवारेंगे मंगल की जिंदगी
नवरात्रि का व्रत खोलने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना सेहत पर आ सकती है मुसीबत
UP में वक्फ बोर्ड के पास 1,24,720 संपत्तियां; संभल की 1150 सरकारी संपत्तियों पर ठोका दावा
वक्फ बिल पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी की अनुपस्थिति पर भड़का मुस्लिम लीग, जमकर लगाई लताड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited