Krrish 4: सुपरहीरो बनकर फिर लौटने को तैयार हैं Hrithik Roshan, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया कन्फर्म
Hrithik Roshan's Krrish 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। सिद्धार्थ ने बताया कि ऋतिक रोशन की जल्द ही बतौर सुपरहीरो वापसी होगी। फैन्स इस खबर से बेहद खुश हैं।
Hrithik Roshan And Siddharth Anand
Hrithik Roshan's Krrish 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) का इंतजार दर्शक काफी लंबे से कर रहे हैं। 'कृष 4' को लेकर कई तरह के अपडेट्स सामने आ चुके हैं। फैन्स भी ऋतिक रोशन को सुपरहीरो के रोल में देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म की बाकी तीनो फ्रेंचाइजी खूब सफल रही हैं। 2021 में ऋतिक रोशन ने चौथी किस्त की घोषणा की थी। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि 2025 में इसकी शूटिंग की जाएगी। ऐसे में अब जो खबर सामने आई है उससे ऋतिक रोशन के फैन्स की खुशी दोगुनी होने वाली है। मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट साझा किया है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कन्फर्म करते हुए कहा है कि ऋतिक रोशन की 'कृष 4' बन रही है। सिद्धार्थ ने फैन्स को विश्वास दिला दिया है कि ऋतिक रोशन एक बार फिर सुपरहीरो यानी कृष के रूप में जल्द ही वापसी करेंगे। बता दें 'कृष 4' फिल्म फाइटर, किंग, ज्वेल थीफ और रेम्बो के बाद मार्फ्लिक्स की 5वीं फिल्म होगी। इस समय ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सफल एक्टिंग करियर के साथ-साथ ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस और लुक्स के चलते भी छाए रहते हैं। ऋतिक रोशन को कुछ दिनों पहले फिल्म 'वॉर 2' के को-स्टार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ डिनर एन्जॉय करते हुए देखा गया था। इस दौरान ऋतिक रोशन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited