Krrish 4: 11 साल बाद सुपरहीरो बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन, 'कृष 4' पर सिद्धार्थ आनंद ने दिया बड़ा हिंट

Krrish 4: ऋतिक रोशन की 'कृष-4' का फैंस बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। अब 11 साल के इंतजार के बाद 'कृष 4' को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में 'वॉर', 'पठान' और 'फाइटर' जैसी फिल्‍में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

Krrish 4

Krrish 4: 'कृष-4' की बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है। फैंस इस पार्ट का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसके बाद से फैंस के बीच बहुत खुशी है। साल 2013 में इस फ्रेंचाइजी की 'कृष 3' रिलीज हुई थी। अब 11 साल के इंतजार के बाद 'कृष 4' को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में 'वॉर', 'पठान' और 'फाइटर' जैसी फिल्‍में बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने कंफर्म किया है कि पर्दे पर ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुपरहीरो बनकर धमाल मचाएंगे। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने एक बड़ा हिंट दिया है। आइए जानते हैं कि सिद्धार्थ आनंद ने क्या कहा है।

हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए #Fighter Days लिखा है। इस पोस्ट पर सिद्धार्थ आनंद ने कमेंट करते हुए लिखा- #KRRISH4 days। अब सिद्धार्थ आनंद के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

अब फैंस को ऐसा लग रहा है कि सुपरहीरो फ्रेंचाइज के अगले अध्याय का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

End Of Feed