'Krrish 4' में नजर आ सकती हैं Shraddha Kapoor !! अगले महीने होगी बड़ी अनाउंसमेंट?

Is Shraddha Kapoor in Krrish 4: एंटरटेनमेंट की दुनिया से श्रद्धा कपूर को लेकर खबरें वायरल हो रही है कि उन्हें मेकर्स ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' में कास्ट करने की बड़ी प्लानिंग में लगे हुए हैं। श्रद्धा ने भी खुद बताया कि वो अपनी नई फिल्म की घोषणा जनवरी में करेंगी।

Shraddha Kapoor in Krrish 4

Is Shraddha Kapoor in Krrish 4: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इस हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से अधिक कमाई भी की। 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बाद अब श्रद्धा कपूर को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्हें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की सुपरहीरो बेस्ड मूवी 'कृष 4' (Krrish 4) में अहम किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है।

'कृष 4' में देखेंगी श्रद्धा कपूर?

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' लगातार चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में अब मीडिया में खबरें वायरल हो रही हैं कि इस फिल्म के मेकर्स ने श्रद्धा कपूर का नाम सेलेक्ट किया है। रेडिट पर वायरल एक वीडियो में श्रद्धा कपूर अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारे में बात करती दिखाई दीं। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा, 'मेरी अगली फिल्म कौनसी है...इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं करूंगी। जनवरी में आपको बता दूंगी।' श्रद्धा कपूर के इस बयान के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि उन्हें 'कृष 4' में देखा जाएगा।

कुछ दिनों पहले राकेश रोशन ने भी एक इंटरव्यू में भी बताया था कि 'कृष 4' की घोषणा अगले साल जनवरी में की जाएगी। इसके अलावा श्रद्धा कपूर को हाल ही में सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस में विजिट करते हुए भी देखा गया था। मेकर्स की ओर से श्रद्धा कपूर की एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल नहीं की गई है।

End Of Feed