Kulfi Kumar Bajewala की एक्ट्रेस को मिला Khatron Ke Khiladi 13, Anjali Anand करेंगी खतरनाक स्टंट

Anjali Anand confirmed for Khatron Ke Khiladi 13: मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। दर्शकों को रोमांचित करने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अब तक शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह ने रियलिटी शो में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।

anjali anand

Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही रोहित शेट्टी का ये टीवी शो दर्शकों के बीच होगा। पिछ्ले सीजन के हिट होने के बाद मेकर्स ने इसके 13वें सीजन के लिए खास तैयारियां करके रखी हैं। दर्शकों को रोमांचित करने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अब तक शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह ने रियलिटी शो में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। अब इस लिस्ट में टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला की अभिनेत्री अंजलि आनंद का नाम भी जुड़ गया है। खतरों के खिलाड़ी-13 के लिए अंजलि आनंद भी बोर्ड पर आ गई हैं।

अंजलि आनंद बनेंगी खतरों के खिलाड़ी-13 का हिस्सा

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, अंजलि आनंद ने खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा होने की पुष्टि की है। अंजलि आनंद का कहना है- 'नेशनल टेलीविजन पर कुछ सबसे मजबूत हस्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने डर पर जीत हासिल करना आसान नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने फोबिया से लड़ने और अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ विदेशी जगहों पर घूमने के लिए तैयार हूं। मैं आसानी से डरता नहीं हूं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि मैं इस शो में कितनी अच्छी तरह से चुनौतियों का सामना करती हूं।'

End Of Feed