पत्नी से परेशान कुमार सानू ने की थी खिड़की से कूदने की कोशिश, कुनिका सदानंद ने बचाई जान

Kunickaa Sadanand Kumar Sanu Relationship: 80 और 90 के दशक की जानी-मानी अदाकारा कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand ) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए ताजा इंटरव्यू में बताया है कि जब सिंगर कुमार सानू की पत्नी को उनके अफेयर के बारे में पता चला था तो उन्होंने एक्ट्रेस की गाड़ी हॉकी स्टिक से तोड़ डाली थी।

Kumar Sanu Kuni

Kunickaa Sadanand Kumar Sanu Relationship: कुनिका सदानंद 80 और 90 के दशक की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में खलनायिका के किरदार निभाए हैं। कुनिका सदानंद के चेहरे में एक खास बात थी कि हर निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में रोल देता था। कुनिका सदानंद ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को ताजा इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो एक वक्त सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं। कुमार सानू कुनिका के साथ रिश्ते में आने से पहले रीता के साथ शादी कर चुके थे। जब रीता को कुमार सानू-कुनिका सदानंद के अफेयर के बारे में पता चला तो वो आगबबूला हो गईं और हॉकी स्टिक लेकर उनके पास पहुंच गईं।

कुमार सानू की एक्स-वाइफ ने जब तोड़ डाली कुनिका की कार

कुनिका सदानंद ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि जब कुमार सानू की पत्नी को उनके अफेयर के बारे में पता चला तो काफी नाराज हुईं और हॉकी स्टिक से उनकी कार तोड़ डाली। कुनिका के अनुसार, 'कुमार सानू के साथ मेरी मुलाकात ऊटी में हुई थी। कुमार वहां छुट्टियां मनाने गए थे और मैं फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में। वो अपनी शादी में खुश नहीं थे और एक बार तो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। मैंने उन्हें जैसे-तैसे संभाला और बचा लिया। इसके बाद हम दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और हम काफी करीब हो गए।'

कुनिका संदानंद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'कुमार सानू अपनी पत्नी से ऊटी ट्रिप के बाद अलग रहने लगे थे। क्योंकि वो मेरे दोस्त थे तो मेरे पास की ही बिल्डिंग में उन्होंने घर ले लिया। हमने डेट करना शुरू कर दिया और लगभग 5 साल तक हमारा रिश्ता चला। जब मेरे और कुमार के रिश्ते के बारे में उनकी पत्नी रीता को पता चला तो वो आगबबूला हो पड़ीं और उन्होंने हॉकी स्टिक से मेरी कार तोड़ डाली।'

End Of Feed