Kareena Kapoor के सबसे बोल्ड लव मेकिंग सीन, 13 साल बाद भी नहीं भूल पाए Saif Ali Khan

kareena kapoor most bold love making sequence: कुर्बान फिल्म को लेकर कई सवाल उठे थे। बेशक, कुर्बान के लव-मेकिंग सीन चर्चा का विषय बन गए थे। तब करण जौहर से पूछा गया था- 'क्या आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा ज्यादा है?'

kareena kapoor Film

Kareena Kapoor Most Bold Intimate Sequence: कुर्बान फिल्म तो आपको याद ही होगी। आज 20 नवंबर को करीना कपूर की इस फिल्म को 13 साल पूरे हो गए हैं। कुर्बान फिल्म उस दौरान की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। यह चौंकाने वाला था जब 2009 में करण जौहर ने सैफ अली खान के साथ फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया था और कहानी में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला इंटीमेट और लव मेकिंग सीक्वेंस शामिल किया था। उस समय करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी नहीं हुई थी।

उस दौरान कुर्बान फिल्म को लेकर कई सवाल उठे थे। तब करण जौहर से पूछा गया था- 'क्या आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा ज्यादा है?' तब उन्होंने कंधे उचकाते हुए कहा था, 'अगर वे इसके साथ ठीक हैं, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।' बेशक, कुर्बान के लव-मेकिंग सीन चर्चा का विषय बन गए थे। यह पहली और आखिरी बार भी था जब करीना स्क्रीन पर किसी को-स्टार के साथ इतनी इंटिमेट हुई थीं।

फिल्म की रिलीज के बाद भी इसका काफी विरोध किया गया था। तब अभिनेत्री ने कहा था कि यह उनका काम है कि निर्देशक ने उन्हें जो करने के लिए कहा, उन्होंने वही किया। वह किसी भी को-स्टार के साथ ऐसा ही करतीं। लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने मधुर भंडारकर की हीरोइन और प्रकाश झा की सत्याग्रह के सभी इंटिमेट सीन्स को ठुकरा दिया था। हीरोइन में करीना का किरदार मर्लिन मुनरो से लेकर दिव्या भारती तक कई हीरोइनों पर आधारित था। भंडारकर ने कई इंटीमेट सीन्स लिखे थे जो करीना चाहती थीं और उन्हें हटा दिया गया।

End Of Feed