Kareena Kapoor के सबसे बोल्ड लव मेकिंग सीन, 13 साल बाद भी नहीं भूल पाए Saif Ali Khan
kareena kapoor most bold love making sequence: कुर्बान फिल्म को लेकर कई सवाल उठे थे। बेशक, कुर्बान के लव-मेकिंग सीन चर्चा का विषय बन गए थे। तब करण जौहर से पूछा गया था- 'क्या आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा ज्यादा है?'
kareena kapoor Film
Kareena Kapoor Most Bold Intimate Sequence: कुर्बान फिल्म तो आपको याद ही होगी। आज 20 नवंबर को करीना कपूर की इस फिल्म को 13 साल पूरे हो गए हैं। कुर्बान फिल्म उस दौरान की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। यह चौंकाने वाला था जब 2009 में करण जौहर ने सैफ अली खान के साथ फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया था और कहानी में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला इंटीमेट और लव मेकिंग सीक्वेंस शामिल किया था। उस समय करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी नहीं हुई थी।
उस दौरान कुर्बान फिल्म को लेकर कई सवाल उठे थे। तब करण जौहर से पूछा गया था- 'क्या आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा ज्यादा है?' तब उन्होंने कंधे उचकाते हुए कहा था, 'अगर वे इसके साथ ठीक हैं, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।' बेशक, कुर्बान के लव-मेकिंग सीन चर्चा का विषय बन गए थे। यह पहली और आखिरी बार भी था जब करीना स्क्रीन पर किसी को-स्टार के साथ इतनी इंटिमेट हुई थीं।
फिल्म की रिलीज के बाद भी इसका काफी विरोध किया गया था। तब अभिनेत्री ने कहा था कि यह उनका काम है कि निर्देशक ने उन्हें जो करने के लिए कहा, उन्होंने वही किया। वह किसी भी को-स्टार के साथ ऐसा ही करतीं। लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने मधुर भंडारकर की हीरोइन और प्रकाश झा की सत्याग्रह के सभी इंटिमेट सीन्स को ठुकरा दिया था। हीरोइन में करीना का किरदार मर्लिन मुनरो से लेकर दिव्या भारती तक कई हीरोइनों पर आधारित था। भंडारकर ने कई इंटीमेट सीन्स लिखे थे जो करीना चाहती थीं और उन्हें हटा दिया गया।
सत्याग्रह का एकमात्र रोमांटिक नंबर 'रस से भरे तोरे नैन' था। जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर खान ने साथ में काम किया था। इसमें दोनों को इंटीमेट होने की आवश्यकता थी। सीक्वेंस में कपल के किसिंग सीन्स और लव मेकिंग सीन्स की डिमांड थी। हालांकि, करीना ने अपने को-स्टार के साथ इंटीमेट होने से साफ इनकार कर दिया था। विशाल भारद्वाज की ओमकारा में करीना ने अजय के साथ कुछ बेहद इंटिमेट सीन किए थे। लेकिन वह उनकी शादी से पहले था।
करीना कपूर ने केवल एक ही बार सारी शर्तें मानी थीं जब वो आर बाल्की की, की एंड का कर रही थीं। इस फिल्म में करीना ने कुछ इंटीमेट सीन्स दिए थे। अर्जुन कपूर के साथ उनके किसिंग सीन्स काफी चर्चा में रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited