Kuttey box office collection Day 2: अर्जुन कपूर-तब्बू की फिल्म का 2 दिनों में ही निकला दम, आंकड़े देख रोएंगे मेकर्स
Kuttey box office collection Day 2: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तब्बू (Tabu) स्टारर कुत्ते (Kuttey) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में नाकामयाब रही है। फिल्म कुत्ते ने अपने ओपनिंग-डे पर केवल 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अगर फिल्म के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने अपने खाते में 1.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं।
Kuttey
Kuttey box office collection Day 2: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर काफी लम्बे समय से एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं, जो सिलसिला उनकी अगली फिल्म की रिलीज तक जारी रहेगा। फिल्म कुत्ते (Kuttey) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने बेहद निराश करने वाले आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म कुत्ते ने ओपनिंग-डे पर 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो बेहद निराश करने वाला था। ट्रेड एक्सपर्ट्स को लगा था कि कुत्ते दूसरे दिन उछाल दर्ज कराएगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। फिल्म कुत्ते ने दूसरे दिन बड़ी उछाल दर्ज नहीं कराई है। फिल्म ने दूसरे दिन केवल 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसको मिलाकर इसकी कुल कमाई 2.5 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म कुत्ते की 2 दिनों की कमाई देख ट्रेड एक्सपर्ट्स भी परेशान हैं क्योंकि इसे अच्छे रिव्यूज मिले थे। बॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में धमाल नहीं मचा पा रही हैं, इस लिस्ट में कुत्ते का नाम भी जुड़ गया है।
अच्छे रिव्यूज के बावजूद भी कुत्ते हुई फ्लॉप
सिनेमाघरों में कौन सी फिल्म अच्छी कमाई कर ले, यह भविष्यवाणी आज कोई भी नहीं कर सकता है। जहां अजय देवगन की कंटेंट बेस्ड फिल्म दृश्यम ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की है, वहीं कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। कुत्ते का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन को फिल्म क्रिटीक्स ने सलाम किया है और उनकी काफी तारीफ हुई है लेकिन कुत्ते का कलेक्शन देखकर यह कहा जा सकता है कि आसमान भारद्वाज जिस शुरुआत के हकदार थे, वो उन्हें नहीं मिली है।
अर्जुन कपूर-तब्बू समेत सभी ने की अच्छी अदाकारी
कलाकार अर्जुन कपूर और तब्बू समेत सभी कलाकारों ने अच्छी अदाकारी की है। जो दर्शक सिनेमाघरों में मूवी देखने के लिए जा रहे हैं, वो इनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। अर्जुन कपूर काफी लम्बे समय से अलग तरह के सिनेमा में हाथ आजमा रहे हैं। उन्हें ऐसी फिल्मों में पसंद भी किया जा रहा है लेकिन उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
Queen 2: कंगना रनौत ने विकास बहल संग मिलाया हाथ, फिर जबरदस्त कहानी लाएगी हिट जोड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited