Kuttey Movie Leaked online: Arjun Kapoor-Tabu की मूवी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, HD प्रिंट लीक

Kuttey Full Movie Leaked Online: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नई फिल्म कुत्ते (Kuttey) कुछ देर पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है। कंटेंट बेस्ड इस मूवी के रिलीज होते ही तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Utorrent) जैसी साइट्स की नजर इस पर पड़ गई है। इन साइट्स ने अर्जुन कपूर और तब्बू (Tabu) की मूवी रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक कर दी है।

Kuttey Leaked online: रिलीज होते ही Arjun Kapoor-Tabu की मूवी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, HD PRINT हुआ लीक

Kuttey Leaked online: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर काफी लम्बे समय से एक हिट मूवी का इंतजार कर रहे हैं। अर्जुन कपूर पिछले लम्बे वक्त से कंटेंट बेस्ड फिल्में कर रहे हैं लेकिन दर्शक उनकी फिल्मों पर प्यार नहीं बरसा रहे हैं। अर्जुन कपूर 13 जनवरी के दिन अपनी नई मूवी कुत्ते लेकर आए हैं, जिसमें उनके साथ राधिका मदान, तब्बू और कुमुद मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। इन कलाकारों की वजह से ही दर्शक कुत्ते (Kuttey) को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (Utorrent) जैसी वेबसाइट्स की नजर इस पर पड़ गई है। बताया जा रहा है कि इन वेबसाइट्स ने अर्जुन कपूर की कुत्ते इंटरनेट पर लीक कर दी है, जिस कारण मेकर्स परेशान हो उठे हैं। फिल्म कुत्ते कंटेंट बेस्ड मूवी है, जिसे सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है। ऐसे में इसकी कमाई सीमित रहने की उम्मीद है लेकिन कुत्ते लीक होने की वजह से फिल्म की फर्स्ट डे की कमाई पर असर पड़ सकता है।

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने बीते दिनों कुत्ते की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था, जिसमें कई लोग पहुंचे थे। इनमें कई मीडियावाले भी थे, जिन्होंने कुत्ते को एक बेहतरीन थ्रिलर बताया है। फिल्म पत्रकारों के अनुसार आसमान भारद्वाज ने फिल्म कुत्ते को खूबसूरती से बनाया है, जो एक बार भी हिलने का मौका नहीं देती है। फिल्म कुत्ते लगातार बांधे रखती है, जिस कारण दर्शक सीट से हिलते नहीं है। कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो अर्जुन कपूर से लेकर तब्बू समेत सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है।

End of Article
Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed