Kuttey First Review: Arjun Kapoor-Tabu की शानदार एक्टिंग एक मिनट के लिए भी नहीं हिलने देगी

Kuttey Review: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म कुत्ते (Kuttey) को फिल्म पत्रकारों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की खुशी जताई है कि फिल्म कुत्ते को लोग इतना सराह रहे हैं। फिल्म कुत्ते का डायरेक्शन आसमान भारद्वाज ने किया है, जिनकी ये डेब्यू मूवी है।

Kuttey First Review: Arjun Kapoor-Tabu की शानदार एक्टिंग एक मिनट के लिए भी नहीं हिलने देगी

Kuttey First Review: Arjun Kapoor-Tabu की शानदार एक्टिंग एक मिनट के लिए भी नहीं हिलने देगी

Kuttey Review: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की नई फिल्म कुत्ते रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर के साथ तब्बू, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह और कोंकणा सेन शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म कुत्ते का डायरेक्शन आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म कुत्ते के मेकर्स ने बीते दिन स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था, जहां कुछ फिल्म पत्रकार पहुंचे थे। इन फिल्म पत्रकारों ने कुत्ते को शानदार थ्रिलर बताया है। क्रिटीक्स का कहना है कि कुत्ते एक बार भी हिलने का मौका नहीं देती है। यह फिल्म लगातार दर्शकों को बांधे रखती है।

टाइम्स नाउ के रिव्यू के अनुसार, 'अर्जुन कपूर की कुत्ते एक डार्क थ्रिलर है, जिसमें समय-समय पर ऐसे पंच आते रहते हैं जो हंसाते हैं।' कोई मोई ने अपने रिव्यू में कहा है कि, 'फिल्म की स्टारकास्ट इसकी कहानी में अहम किरदार प्ले करती है और इसका मजा दोगुना कर देती है।' नवोदय टाइम्स ने अपने रिव्यू में लिखा है, 'असमान भारद्वाज का डायरेक्शन देखकर ऐसा नहीं लगता है कि यह उनकी पहली मूवी है।'

अर्जुन कपूर फिल्म कुत्ते की इतनी तारीफें सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की है कि उनकी मूवी को इतनी तारीफ मिली है। अर्जुन कपूर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं, जिस कारण कुत्ते उनके लिए काफी महत्वूर्ण मूवी है। अगर कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहती है तो अर्जुन कपूर का करियर पटरी पर लौट आएगा। अर्जुन कपूर करियर के जिस पड़ाव पर खड़े हैं, वहां उन्हें एक हिट मूवी की बहुत जरूरत है। अगर कुत्ते सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार करती है तो अर्जुन कपूर के लिए लम्बे समय के बाद खुश होने का मौका मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited