Kuttey Trailer Video: गालियों और चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी होगी अर्जुन कपूर-तब्बू की फिल्म

Kuttey Trailer Video: विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की नई फिल्म कुत्ते का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू (Tabu), कोंकणा सेन और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं। कुत्ते के ट्रेलर से साफ है कि आसमान भारद्वाज ने अपने पिता की तरह की एकदम देसी मूवी बनाई है।

Kuttey Trailer Video

Kuttey Trailer Video: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर काफी लम्बे समय से कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चक्कर में उनका करियर भी दांव पर लग गया है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं लेकिन वो खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्थापित करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में अर्जुन कपूर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की फिल्म कुत्ते (Kuttey) लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ तब्बू (Tabu), कुमुद मिश्रा, राधिका और कोंकणा सेन जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे।

संबंधित खबरें

कुत्ते के मेकर्स ने रिलीज किया कुत्ते का ट्रेलर

संबंधित खबरें

अर्जुन कपूर, तब्बू और कोंकणा सेन स्टारर फिल्म कुत्ते का ट्रेलर मेकर्स ने कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने पेश किया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि आसमान भारद्वाज ने अपने पिता विशाल भारद्वाज की तरह की एकदम देसी मूवी बनाई है, जिसमें जमकर गालियां सुनाई देंगी। फिल्म कुत्ते का ट्रेलर इस बात की गवाही भी दे रहा है कि यह कहानी एकदम देसी होगी, जिसमें सभी पैसों के पीछे भागते दिखाई देंगे। आप कुत्ते का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं:

संबंधित खबरें
End Of Feed