Laapataa Ladies Twitter Review: लोगों के दिल में उतर गई किरण राव की 'लापता लेडीज', धड़ाधड़ बुक हो रही हैं टिकट

Laapataa Ladies Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव की मूवी 'लापता लेडीज' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। घूंघट प्रथा पर चोट करने वाली ये फिल्म 'लापता लेडीज' दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है। ट्विटर पर लोगों ने इसकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

'लापता लेडीज' पर दर्शक लुटा रहे हैं प्यार
Laapataa Ladies Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव जब भी कोई फिल्म लाती हैं, बड़े पर्दे पर तूफान मचा देती हैं। ऐसा ही हाल उनकी 'लापता लेडीज' को लेकर भी देखने को मिल रहा है। किरण राव (Kiran Rao) की ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के दिलों में बस गई थी। वहीं रिलीज के बाद हर किसी की जुबान पर 'लापता लेडीज' का ही नाम सुनने को मिल रहा है। लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ ने तो अपनी टिकट बुक करके स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies Movie Review: घूंघट की मूर्खताओं को दर्शाती है फिल्म, किरण राव के निर्देशन की हुई तारीफ
संबंधित खबरें
किरण राव (Kiran Rao) की 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की कहानी दुल्हन की अदला-बदली से होती है। लंबा घूंघट होने के कारण दो कपल की दुल्हन आपस में बदल जाती है और स्वागत के दौरान पता चलता है कि वह लड़की कोई और है। दीपक यानी स्पर्श श्रीवास्तव अपनी लापता दुल्हन की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने जाता है, लेकिन वहां भी वह पुलिस को ऐसी फोटो देता है, जिसमें दुल्हन ने लंबा घूंघट ओढ़ा हुआ था। इसके बाद से ही फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed