Lahore 1947: सनी देओल स्टारर में हुई बेटे Karan Deol की एंट्री, बाप-बेटे मिलकर पाकिस्तान में मचाएंगे कोहराम?

Karan Deol in Lahore 1947: बॉलीवुड एक्टर करण देओल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पिक्स शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अफवाहें हैं कि ये स्क्रिप्ट सनी पाजी की फिल्म 'लाहौर 1947' की है और इसमें उनकी एंट्री हो गई है।

Karan and Sunny Deol

Karan Deol in Lahore 1947: 90 के दशक के जाने-माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इस समय एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स सनी पाजी के साथ काम करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। इन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार संतोषी भी हैं, जो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) का निर्देशन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि 'लाहौर 1947' में विलेन का किरदार निभाने के लिए अभिमन्यु सिंह को ऑनबोर्ड लिया गया है। ऐसे में अब सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए चर्चा होने लगी है कि करण देओल (Karan Deol) को अपने पिता सनी देओल की मूवी मिल गई है।

काफी समय से करण देओल की कास्टिंग के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच करण देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो 'लाहौर 1947' में उनकी कास्टिंग की ओर इशारा करता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो पिक्स शेयर की हैं, जिसमें से एक में करण देओल एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, करैक्टर में ढल रहा हूं।' हालांकि ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन फैन्स को भी लग रहा है कि करण देओल के हाथों में जो स्क्रिप्ट है वो 'लाहौर 1947' की है।

End Of Feed