Lahore 1947 Release Date: 25 जनवरी 2025 पर धमाका करेंगे सनी देओल, चुन-चुनकर तोड़ेंगे सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
Lahore 1947 Release Date: सनी देओल इन दिनों आमिर खान के बैनर में बन रही फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे राजकुमार संतोषी बना रहे हैं और आमिर खान इसका निर्माण कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की लाहौर 1947 अगले साल 25 जनवरी के मौके पर रिलीज हो सकती है।
Lahore 1947 Release Date
Lahore 1947 Release Date: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से ये ट्रेड देखा गया है कि मेकर्स अपनी फिल्म अनाउंस करते ही रिलीज डेट बुक कर लेते हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने साल 2025 का वैलेंटाइन वीक सनकी के लिए और ईद सलमान खान की सिकंदर के लिए बुक कर ली है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने अपने बैनर में बन रही लाहौर 1947 के लिए गणतंत्र दिवस का मौका बुक करने का मन बनाया है। फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देंगे, जिसे निर्माता आमिर खान 25 जनवरी 2025 के मौके पर रिलीज करेंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है कि, 'लाहौर 1947 की इन दिनों शूटिंग चल रही है। यह फिल्म जून 2024 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चलेगा। फिल्म के लिए मेकर्स ने कई बड़े-बड़े सेट बनाए, जिनमें इसकी शूटिंग हुई है। फिल्म के लिए हैवी वीएफएक्स वर्क की भी जरूरत है, जिसके लिए मेकर्स के पास पर्याप्त वक्त है।'
सनी देओल स्टारर लाहौर 1947 देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत फिल्म होने वाली है, जिसके एक-एक फ्रेम में दर्शकों को देशप्रेम देखने को मिलेगा। गदर 2 की बम्पर सफलता के बाद लाहौर 1947 से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि फिल्म लाहौर 1947 को गदर 2 की सफलता का भरपूर फायदा मिलेगा। फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। माना जा रहा है कि लाहौर 1947 अगल गणतंत्र दिवस के मौके पर आती है तो इसकी कमाई भी छप्परफाड़ रहेगी। वैसे आपको सनी पाजी की लाहौर 1947 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited