आमिर खान के टेढ़े दिमाग की वजह से फिर से लाहौर 1947 के सेट पर लौटे सनी देओल, सामने आई वजह
अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ दिनों पहले ही आमिर खान (Aamir Khan) के बैनर तले बन रही फिल्म लाहौर 1947 पूरी की थी, जिसे राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) बना रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो निर्माता आमिर खान (Aamir Khan) ने लाहौर 1947 (Lahore 1947) का रफ-कट देखने के बाद मूवी में कुछ बदलाव सुझाए हैं, जिन्हें राजकुमार संतोषी सनी देओल के साथ मिलकर शूट करेंगे।
Sunny Deol to reshoot lahore 1947
सनी देओल (Sunny Deol) और आमिर खान (Aamir Khan) ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) के लिए हाथ मिलाने का फैसला लिया था। फिल्म गदर 2 की सक्सेस पार्टी में आमिर खान ने सनी देओल को ये फिल्म ऑफर की थी, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी थी। राजकुमार संतोषी की इस पीरियड ड्रामा में अदाकारा प्रीति जिंटा भी अहम किरदार में हैं। राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने मिलकर इस फिल्म का शूट एक ही बार में खत्म कर दिया था ताकि इसे तय समय पर रिलीज किया जा सके। इन दिनों फिल्म की एडिटिंग चल रही है, जिसमें निर्माता आमिर खान भी बैठ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है, जिनको संतोषी ने स्वीकार भी कर लिया है।
मिड-डे में छपी खबर के अनुसार, आमिर खान ने लाहौर 1947 का रफ कट देखने के बाद डायरेक्टर को कुछ बदलावों का सुझाव दिया था। सनी देओल ने हाल ही में फिल्म जाट की शूटिंग खत्म की है। राजकुमार संतोषी ने सनी देओल से इस बारे में बात की है और वो इन बदलावों को दोबारा शूट करने के लिए तैयार हो गए हैं। सूत्र ने बताया है, 'आमिर खान ने लाहौर 1947 का रफ कट देखा, जिसके बाद उन्हें लगा कि कुछ सीन्स में और भी ड्रामा दिखाया जा सकता है। इससे फिल्म को फायदा होगा। आमिर ने अपने मन की बात जब संतोषी को बताई तो वो इन बदलावों के लिए तैयार हो गए। संतोषी को भी लगा कि आमिर के सुझावों से फिल्म को फायदा होगा।'
बताते चलें कि सनी देओल लाहौर 1947 का पैचवर्क दिसम्बर के अंत से शुरू करेंगे और जब तक मेकर्स को जरूरत होगी वो शूट करेंगे। सनी देओल गदर 2 के सुपरहिट होने के बाद से ही दर्शकों के सामने अच्छी फिल्में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वो चाहते हैं कि दर्शक जब उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में घुसे तो वो उम्मीदें पूरी हो पाएं, जो दर्शकों को उनसे होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल
Emergency Movie Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत स्टारर ने अजय देवगन की 'आजाद' को दी मात, कमा डाले इतने करोड़
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited