लता मंगेशकर के इस हिट गाने पर रोमांस करेंगे Salman Khan-Rashmika Mandanna, सिकंदर में दिखेगा मेलोडी का तड़का
Salman-Rashmika Romantic Dance Duo: सिकंदर फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। एक गाना आज रिलीज होने वाला है इसी के साथ एक और गाने पर अपडेट आई है। बताया जा रहा है सलमान खान और रश्मिका मंदाना इस पुराने गाने पर रोमांस करने वाले हैं ।

Salman-Rashmika Romantic Dance Duo
Salman-Rashmika Romantic Dance Duo: सलमान खान ( Salman Khan) और रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) की हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर( Sikandar) का जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। सिकंदर ईद पर रिलीज होने जा रही है और फैंस इसके इंतजार में बैठे हुए हैं। सिकंदर से सलमान खान बड़े पर्दे पर ग्रैंड वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, अब फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि रश्मिका और सलमान की ये जोड़ी इस जबरदस्त हिट गाने पर रोमांस करने वाली है।
सिकंदर फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। मूवी से जुड़े सूत्र ने बताया है कि फिल्म में रश्मिका और सलमान खान का रोमांटिक डांस होगा। कपल लता मंगेशकर( Lata Mangeshkar) के हिट मेलोडी सॉन्ग 'लग जा गले' को रीक्रिएट करने वाले हैं। फिल्म में इस गाने को रखा गया है जो इस जोड़े के बीच प्यार को दिखाने वाला है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गाने पर सालमान-रश्मिका की जोड़ी कैसी लगती है।
सिकंदर के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इसमें बम बोले( Bam Bam Bhole) और जोहरा जबीन( Zohara Zabeen) पहले ही रिलीज हो चुका है। फैंस को ये दोनों ही गाने बेहद पसंद आए थे। जोहरा-जबीन में सलमान खान-रश्मिका की जोड़ी को सराहा गया था। हाल ही में कुछ दिन पहले फिल्म के एक और गाने 'सिकंदर नाचे' का टीजर रिलीज किया गया था, जो गाना आज 18 मार्च को अपलोड होगा। इसके बाद फैंस को लग जा गले का ही इंतजार रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Kanneda Review: पंजाबी रैपर से ड्रग डीलर बने परमिश वर्मा, जानिए कैसा है क्राइम-ड्रामा का रिव्यू

राहुल मोदी से दूरी नहीं सह पा रही श्रद्धा कपूर, बॉयफ्रेंड को लगाया गले तो लोगों ने कहा अब तो शादी कर लो...

Chhaava Box Office Collection: 36वें दिन भी विक्की कौशल स्टारर ने की तगड़ी कमाई , देखें आंकड़े

Salaar re-release: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, सिनेमाघरों के अंदर फैंस ने मनाया जश्न

GHKKPM से निकलते ही हितेश भारद्वाज की चमकी किस्मत, KKK 15 के बाद झोली में गिरा एक और TV शो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited