OM Shanti विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद ने दुनिया को कहा अलविदा, अचानक कुर्सी से गिरकर हुई मौत

Sushma Anand Death: बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी कल रात वह अचानक कुर्सी से बैठे-बैठे गिर गई और उनकी मौत हो गई। उनकी मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। आज सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

vijay anand wife sushma anand take her last breath on sunday death due to cardiac arrest

vijay anand wife sushma anand take her last breath on sunday death due to cardiac arrest

Sushma Anand Death: फिल्म निर्माता स्वर्गीय विजय आनंद( Lt Vijay Anand) की पत्नी सुषमा आनंद(Sushma Anand) ने बीती रात रविवार को अंतिम सांस ली । 70 साल की उम्र में उन्होंने घर पर ही दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी कल रात वह अचानक कुर्सी से बैठे-बैठे गिर गई और उनकी मौत हो गई। उनकी मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। आज सुबह सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

गाइड, मैं तुलसी तेरे आंगन जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्माता स्वर्गीय विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद ने कल दुनिया को अलविदा कह दिया। पति की मौत के 19 साल बाद हार्ट अटैक से उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि वह रविवार को अपने घर कुर्सी पर बैठी थी और अचानक गिर गई जैसे ही उनके बेटे वैभव आनंद ने उन्हें उठाया उनकी मौत हो चुकी थी। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि सुषमा आनंद दिवंगत स्टार देव आनंद ( Dev Anand) की भाभी लगती थी। विजय और सुषमा की शादी ने सबको हैरान कर दिया था , क्योंकि ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited