'जो सलमान खान की मदद करेगा...' Baba Siddique की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दिया साफ अल्टीमेटम

Lawrence Bishnoi Gang after Baba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद अब उन्होंने एक खुल्ला अल्टीमेटम दे दिया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का बयान वायरल हो रहा है।

Lawrence Bishnoi Gang Clear Warning after Baba Siddique Murder

Lawrence Bishnoi Gang Clear Warning after Baba Siddique Murder

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Lawrence Bishnoi Gang after Baba Siddique Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। बॉलीवुड सेलेब्स को लगातार टारगेट करने वाली इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सिर्फ इतना ही नहीं गैंग ने धमकी भी दी है कि जो कोई भी सुपरस्टार सलमान खान की मदद करेगा, उनके घर पर धमकी के तौर पर गोलिया चलाई जाएंगी। यानी जो भी सलमान खान की मदद करने वाला है वह सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर होगा। तीन बार के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात बांद्रा में हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी का मर्डर उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास किया गया। यह भी पढ़ें- Baba Siddique Shot Dead: नम आंखों के साथ अस्पताल से बाहर आईं शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख को नहीं हो रहा यकीन
इस घटना के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया, पर वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की मौत पर रिएक्ट करते हुए रविवार को फेसबुक पर शुबुउ लोनकर ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इसे बिश्नोई गैंग का ही हिस्सा माना जाता है। अब बिश्नोई गैंग के बयान पर यहां नजर डालते हैं।

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दी साफ चेतावनी

लोनकर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो कोई भी सलमान खान और दाऊद की गैंग की मदद करता है, हिसाब-किताब कर लेना।' इस पोस्ट को लेकर अब पुलिस की एक्शन में आ गई है और पोस्ट का जांच कर रही है। बता दें कि लोनकर भी जेल में हैं, पुलिस ने कहा कि पोस्ट उनके भाई प्रवीण लोनकर ने किया था, जिसे रविवार शाम को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited