Salman Khan को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने हमलावरों को दी थी मोटी रकम, पुलिस ने चार्जशीट में किया चौंकाने वाले खुलासा

सलमान खान के घर पर अप्रैल महीने में दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुंबई के स्पेशल कोर्ट में 1734 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

Salman khan (credit pic: Instagram)

Salman Khan House Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर इस साल अप्रैल महीने में गोलीबारी हुई थी। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के लोगों को पकड़ा था। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपये दिए थे।

कोर्ट ने लॉरेंश के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

अनमोल के अलावा रोहित गोदरा भी मुख्य आरोपी है जो लॉरेंश के गैंग का हिस्सा है। दोनों चार्ज शीट दायर होने के बाद से ही मुंबई से फरार है। Moca ने 27 जुलाई को अनमोल और गोदरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

End Of Feed