Jolly LLB 3: शूटिंग के बीच ही अक्षय कुमार की फिल्म पर गिरी गाज, वकील ने शिकायत दर्ज कर की मूवी बैन करने की मांग

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' शूटिंंग अजमेर में चल रही है। शूटिंग के दौरान ही फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने शिकायत की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म के जरिए न्यायपालिका की गरिमा को धूमिल करने की कोशिशि की गई है।

Jolly Llb 3 (credit pic: Instagram)

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है। शूटिंग शुरू होने के साथ ही फिल्म विवादों में फंस गई है। अजमेर अदालत में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई है। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में आज यानी 07 मई को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने फिल्म के एक्टर्स, निर्माता और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स में जजों का मजाक उड़ाया गया था। उन्होंने शिकायत में कहा कि फिल्म की शूटिंग को रोकना चाहिए। निर्माताओं को कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया जाए ताकि फिल्म की शूटिंग बंद हो।

जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज

अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा, जॉली एलएलबी के पहले और दूसरे पार्ट को देखते हुए ये फैसला लिया है। ऐसा लगता है फिल्म निर्माता और बाकी एक्टर्स देश के प्रमुख सतंभ न्यायपालिका की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं। इस समय अजमेर के आसपास के गांव में फिल्म की शूटिंग चल रही है। उन्होंने कहा, फिल्म के पहले पार्ट और दूसरे पार्ट में जिस तरह से वकीलों और जजों को दिखाया गया है वो माजकिया ही नहीं अशोभनीय भी है। ये सब न्यायपालिका की प्रतिष्ठा, जजोंं और वकीलों की छवि को धूमिल करने वाला है।

End of Article
प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें

Follow Us:
End Of Feed