अक्षय कुमार की फिल्म के डायरेक्टर बनाएंगे मोहम्मद रफी पर बायोपिक, सिंगर के बेटे ने किया ऐलान
Mohammad Rafi Biopic: दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है। काफी समय से ये चर्चा हो रही थी कि मोहम्मद रफी के ऊपर बायोपिक मेकर्स बायोपिक बना सकते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि उमेश शुक्ला, इस बायोपिक को डायरेक्ट करने वाले हैं।
mohammadr
Mohammad Rafi Biopic Announced: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी के गानों को आज भी लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। मोहम्मद रफी की आवाज सुनकर एक अलग सा सुकून मिलता है। आज के दौर में भी कई सिंगर मोहम्मद रफी को अपना खुदा मानते हैं। बता दें कि कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि लीजेंडरी सिंगर पर बायोपिक के लिए मेकर्स विचार कर रहे हैं। इस बीच मोहम्मद रफी पर बनने जा रही बायोपिक को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। नए अपडेट के मुताबिक सिंगर के बेटे ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर बयान दे दिया है।
बायोपिक को डायरेक्ट करेगा ये फेमस डायरेक्टर
मोहम्मद रफी पर बनने वाली बायोपिक की आधिकारिक घोषणा उनके 100वें जन्मदिन पर की जाएगी। 'आसमान से आया फरिश्ता - मोहम्मद रफी - द किंग ऑफ मेलोडी' टाइटल सीजन में शाहिद रफी ने बताया, 'दिसंबर में बायोपिक को लेकर ऐलान हो जाएगा। इस बायोपिक के जरिए लोग रफी साहब की लाइफ के बारे में जान पाएंगे। इसमें रफी साहब के गाने भी मौजूद रहेंगे। हमने बायोपिक को लेकर ओएमजी के डायरेक्टर उमेश शुक्ला से हाथ मिला लिया है।' बता दें कि उमेश शुक्ला ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्म ओएमजी में अक्षय कुमार नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
कौन निभाएगा मोहम्मद रफी का किरदार
बताते चलें कि फिलहाल इस चीज को लेकर ये खुलासा नहीं हुआ है कि मोहम्मद रफी का किरदार कौन निभाएंगे। लोगों का ये मानना है कि विक्की कौशल और राजकुमार राव जैसे एक्टर्स मोहम्मद रफी का किरदार निभा सकते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मोहम्मद रफी का किरदार कौन निभाने वाला है। मालूम हो कि कई दशकों तक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited