Leo Box Office Collection Day 1: 145 करोड़ की ओपनिंग करेगी लियो, टूट जाएगा आदिपुरुष-जवान का रिकॉर्ड

Leo Box Office Collection Prediction Day 1: थलापति विजय और संजय दत्त की धमाकेदार एक्शन मूवी लियो (Leo) आज 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो गई है। फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। फिल्म के एक्शन सीक्वल को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।

Leo box office collection prediction day 1

Leo box office (IMG Credit- IMDb)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Leo Box Office Collection Prediction Day 1: लियो आज 19 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई है। थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की धमाकेदार एक्शन मूवी में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी काफी प्यार मिल रहा है। KGF 2 के बाद अब एक बार फिर साउथ फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है।शुरुआती ट्रेंड के अनुसार फिल्म पहले ही दिन आदिपुरुष और जवान समेत सभी इंडियन फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर करने वाली है। फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ फिल्म को लेकर अच्छे ही रिव्यू सामने आ रहे हैं। दर्शकों की मूवी में मौजूद एक्शन सीक्वल भी काफी पसंद आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Leo Movie Review Live Updates: थलापति विजय की लियो ने भरी हुंकार, पहले दिन टूटेगा पठान-जवान का रिकॉर्ड

साउथ इंडिया में हीं नहीं बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म को अब तक की सभी इंडियन फिल्मों से बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है। आइए अब मूवी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

LEO Box Office: 145 करोड़ की ओपनिंग

Sainik की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार लिया को 140-145 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग मिल सकती है। ऐसा करने वाली लियो पहली इंडियन फिल्म बन सकती है। इससे पहले प्रभास की आदिपुरुष को 138 करोड़ का वर्ल्डवाइड ओपनिंग मिली है। संजय दत्त को एक बार फिर विलेन के रोल में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटमेंड से भरा होने वाला है। फिल्म का इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68 करोड़ के आसपास रहने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited